Thursday, June 7, 2012

उन्होंने मुझे पुकारा




उन्होंने मुझे पुकारा
मैंने भी मुस्कराकर
उनका अभिवादन किया
पहले मिला नहीं आपसे
फिर भी बताइये
क्या काम है
तपाक से कह दिया
वो पहले तो झेंपे
फिर मुस्काराकर बोले
क्षमा करें गलतफहमी में
किसी और की जगह
आपको पुकार लिया
फिर अपना परिचय दिया
पड़ोस की कॉलोनी में
रहते थे
मेरे समकक्ष सरकारी
नौकर थे
आज के समय में
जब जानने वालों से
रिश्ता निभाना कठिन होता
गलतफहमी ने
हमारे बीच मित्रता का
मधुर रिश्ता बना दिया
06-06-2012
576-26-06-12

2 comments:

सुज्ञ said...

सुन्दर अभिव्यक्ति!!

सुज्ञ: एक चिट्ठा-चर्चा ऐसी भी… :) में आपकी इस पोस्ट का उल्लेख है।

सदा said...

वाह ...बेहतरीन ।